तृणमूल सांसद प्रसून बनर्जी ने मदन मित्रा के कैबिनेट में न होने को लेकर बात कही जो तेजी से वायरल हो गई है और जिसे लेकर राजनीतिक कयास भी लगने लगे हैं।
प्रसून बनर्जी ने कहा कि मैं यह देखकर हैरान हूं कि मदन मित्रा कैबिनेट में नहीं हैं। मदन मित्रा, तृणमूल युग के सर्वश्रेष्ठ खेल मंत्री है। किसी और को खेल मंत्री के रूप में नही मानता”। “मुझे परवाह नहीं है अगर कोई नाराज है।” मदन मित्रा के साथ प्रसून बनर्जी का बयान वायरल हो रहा है।