Madhya Pradesh के शाजापुर में ड्राइवर से उसकी औकात पूछने वाले जिला कलेक्टर किशोर कन्याल पर आखिरकार गाज गिर ही गई।
Madhya Pradesh kishore kanyal
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस मामले में संज्ञान लिया और उन्हें पद से हटा दिया है। इसी के साथ उन्होंने राज्य के बाकी अधिकारियों को भी अपनी भाषा पर संयम रखने का निर्देश दिया है।
बता दें कि दो दिनों तक चली ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल के दौरान शाजापुर में कलेक्टर किशोर कन्याल का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा था।
इस वीडियो में कलेक्टर किशोर कन्याल ड्राइवर के साथ अभद्रता करते नजर आ रहे थे। वह सीधे तौर पर ड्राइवर से पूछ रहे थे कि उसकी औकात क्या है।
जिसके बाद सीएम डॉ. मोहन यादव को सामने आना पड़ा। उन्होंने कलेक्टर को पद से हटाते हुए कहा कि यह सरकार गरीबों की है और प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों से चल रही है। इसमें सबका प्रयास और सबका विकास शामिल है।
हालांकि वीडियो वायरल होने और सरकार द्वारा संज्ञान लेने के बाद कलेक्टर किशोर कन्याल ने सफाई भी दी थी। उन्होंने इसके लिए माफी मांगी थी।