breaking news

मध्यप्रदेश: भोपाल के कमला नेहरू अस्पताल में लगी आग, चार बच्चों की मौत

मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश के भोपाल में कमला नेहरु बाल अस्पताल की विशेष नवजात शिशु यूनिट में सोमवार रात आग लगने से बड़ा हादसा हो गया।इस हादसे में चार बच्चों की मौत हो गई।

 

प्रदेश सरकार ने घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि हो सकता है कि आग शार्ट सर्किट के कारण लगी हो। उन्होंने वार्ड के अंदर की स्थिति को ‘‘बेहद डरावनी’’ बताया।

सारंग ने कहा, ‘‘एसएनसीयू वार्ड में लगी आग में चार बच्चों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही हम अन्य लोगों के साथ मौके पर पहुंचे। वार्ड के अंदर अंधेरा था। हमने बच्चों को बगल के वार्ड में भेज दिया।’’ उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मृतक बच्चों के परिजनों को चारचार लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।

Share