breaking news

23 फरवरी से 10वीं की परीक्षा, 15 से मिलेंगे एडमिट कार्ड

बंगाल

पश्चिम बंग मध्य शिक्षा पर्षद द्वारा विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी गयी कि आगामी 15 फरवरी से स्कूलों में जाकर स्टूडेंट्स माध्यमिक परीक्षा का एडमिट कार्ड संग्रह कर सकते हैं। एडमिट कार्ड में संशोधन के ​लिए 20 फरवरी के अंदर आवेदन करना होगा। पर्षद सूत्रों के अनुसार, 23 फरवरी से माध्यमिक परीक्षा चालू हो रही है जो 4 मार्च तक चलेगी। 23 तारीख को माध्यमिक के फर्स्ट लैंग्वेज की परीक्षा है जबकि सेकेंड लैंग्वेज की परीक्षा 24 फरवरी काे होगी। अगले दिन 25 तारीख काे भूगोल, 28 तारीख को जीवन विज्ञान विषय की परीक्षा होगी। 2, 3 व 4 मार्च को मैथ्स, भौतिक विज्ञान व ऐच्छिक विषय की परीक्षा होगी। वहीं मुर्शिदाबाद के सागरदिघी में उपचुनाव के कारण इतिहास की परीक्षा का दिन बदला गया है। अब यह परीक्षा 27 फरवरी के बजाय 1 मार्च को होगी।

Share