Mahakumbh – स्टीव जॉब्स की पत्नी पहुँची वाराणसी, काशी विश्वनाथ में की पूजा

उत्तर प्रदेश

Mahakumbh – एप्पल के सह-संस्थापक स्टीव जॉब्स की पत्नी, लॉरेन पॉवेल वाराणसी पहुँच गई हैं। उन्होंने वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन किए।

Mahakumbh

लॉरेन ने भारतीय परिधान में मंदिर के गर्भगृह के बाहर से शिवलिंग के दर्शन किए। इस दौरान उनके साथ निरंजनी अखाड़े के स्वामी कैलाशानंद गिरि महाराज भी थे।

कैलाशानंद गिरि ने बताया कि काशी विश्वनाथ मंदिर की परंपरा के अनुसार, गैर हिंदू शिवलिंग को नहीं छू सकते, इसलिए उन्हें बाहर से दर्शन कराए गए।

उन्होंने यह भी कहा कि लॉरेन ने महाकुंभ के सफल आयोजन के लिए प्रार्थना की। स्वामी कैलाशानंद गिरि ने आगे बताया कि लॉरेन, जिनका नाम अब ‘कमला’ रखा गया है, महाकुंभ में भाग लेंगी और गंगा में डुबकी लगाने की योजना भी बना रही हैं।

उल्लेखनीय है कि महाकुंभ मेला आज से प्रयागराज में शुरू हो रहा है, जो 26 फरवरी को समाप्त होगा। इसमें करोड़ो श्रद्धालुओं के आने की संभावना है।

यूपी सरकार ने इसे सुरक्षित और भव्य बनाने के लिए व्यापक सुरक्षा उपायों की व्यवस्था की है, जिसमें सीसीटीवी कैमरे, अंडरवाटर ड्रोन और अत्याधुनिक सुविधाएं शामिल हैं।

Share from here