Maharashtra विधानसभा चुनाव के लिए एमवीए में सीट बंटवारे पर पेच बरकरार है। कांग्रेस और उद्धव गुट वाली शिवसेना में सीटों को लेकर तकरार जारी है जिसे आज शरद पवार सुलह कराने की कोशिश करेंगे।
Maharashtra
मुंबई, नासिक और विदर्भ इलाके की 36 सीटें ऐसी हैं, जहां दोनों ही पार्टियों ने दावेदारी ठोकी है और कोई भी पीछे हटने को तैयार नहीं है।
इसके लिए आज एमवीए यानी महाविकास अघाड़ी की अहम बैठक है। इस बैठक में सीटों को लेकर सहमति बनने के आसार हैं।
महाराष्ट्र में 288 सीटों पर एक चरण में विधानसभा चुनाव होंगे। 20 नवंबर को मतदान होंगे और नतीजे 23 नवंबर को आएंगे।