breaking news

मुंबई – हनुमान चालीसा को लेकर बवाल, सांसद नवनीत राणा के घर के बाहर शिवसैनिकों का हंगामा

महाराष्ट्र

मुंबई में हनुमान चालीसा के पाठ को लेकर विवाद गरमा गया है। निर्दलीय सांसद नवनीत राणा ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आवास मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा का जाप करने का ऐलान किया था जिसके बाद हालात बिगड़ते नजर आ रहे हैं।

 

नवनीत राणा ने सुबह नौ बजे का वक्त दिया था, और इससे पहले ही बड़ी संख्या में शिवसैनिक उनके घर के बाहर पहुंच गए और हंगामा करने लगे। ये हंगामा खार इलाके में सांसद नवनीत राणा के घर के बाहर किया जा रहा है।

 

नवनीत राणा के पति रवि राणा निर्दलीय विधायक हैं, दोनों ने ही मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने की घोषणा की थी। नोटिस मिलने के बावजूद नवनीत राणा हनुमान चालीसा के पाठ पर अड़ी हैं।

 

इस संबंध में मुंबई पुलिस ने उन्हें नोटिस भी जारी किया है। राणा दंपति के फैसले के बाद सीएम के बंगले मातोश्री के बाहर सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया है।

Share from here