महाराष्ट्र में जारी सियासी संकट के बीच गुवाहाटी में डेरा डाले शिवसेना के 37 बागी विधायक बड़े उलटफेर की तैयारी में दिखाई दे रहे हैं। शिवसेना के बागी विधायकों ने गुरुवार को महाराष्ट्र विधानसभा के उपाध्यक्ष नरहरि जिरवाल को पत्र भेज कर शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे को सदन में अपना नेता घोषित किया है।
शिवसेना के 37 बागी विधायकों ने अपने हस्ताक्षर वाला एक पत्र विधानसभा उपाध्यक्ष को भेजा। जिसमें एकनाथ शिंदे को सदन में अपना नेता घोषित करने के अलावा शिवसेना विधायक भरत गोगावले को सुनील प्रभु की जगह पर विधायक दल का मुख्य सचेतक नियुक्त किया गया है।