राष्ट्रपति, पीएम समेत कई बड़े नेताओं ने दी महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि, राहुल गांधी बोले हिंदुत्ववादी ने मारी थी गांधी को गोली

देश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 74वीं पुण्यतिथि के मौके पर दिल्ली के राजघाट पहुंचे हैं और समाधि पर उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे हैं। राष्ट्रपति कोविंद ने भी महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी।

 

पुण्य तिथि पर बापू को याद करते हुए। उनके नेक आदर्शों को और लोकप्रिय बनाने का हमारा सामूहिक प्रयास है। आज शहीद दिवस पर उन सभी महानुभावों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ जिन्होंने साहसपूर्वक हमारे देश की रक्षा की। उनकी सेवा और वीरता को हमेशा याद किया जाएगा।

 

राजघाट पर बापू को श्रद्धांजलि देने से पहले राहुल गांधी ट्वीट कर हिंदुत्ववादियों पर निशाना साधा और बापू की हत्या के लिए हिंदुत्ववादियों को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “एक हिंदुत्ववादी ने गांधी जी को गोली मारी थी। सब हिंदुत्ववादियों को लगता है कि गांधी जी नहीं रहे। जहां सत्य है, वहां आज भी बापू जिंदा हैं!”

Share