breaking news

Maheshtala – बजबज से मिला बम बनाने का सामान, 5 गिरफ्तार, महेशतला से…

कोलकाता

Maheshtala – महेशतला में हुए उपद्रव की जानकारी देने के लिए डायमंड हार्बर जिला पुलिस ने आज प्रेस कांफ्रेंस की।

Maheshtala

पुलिस ने बताया कि बजबज से जांच में भारी मात्रा में बम बनाने की सामग्री बरामद की गई। इस घटना में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस इसे महेशतला की घटना से जोड़कर देख रही है।

पुलिस का दावा है कि इनमें से एक आरएसएस का सक्रिय कार्यकर्ता है। कल पूरे इलाके में लगातार तलाशी ली जा रही थी। तभी रात 8:45 बजे बजबाज पुलिस ने भारी मात्रा में बम बनाने की सामग्री बरामद की।

एसपी ने बताया, ‘बम बनाने की सामग्री तीन बाइक में ले जाई जा रही थी। इन बाइक को भी जब्त कर लिया गया है।

आरोपियों के पास से भारी मात्रा में सोडियम पाउडर, दस किलो से ज्यादा एल्युमिनियम पाउडर, फॉस्फोरस पाउडर, लाल सल्फर और एल्युमिनियम पाउडर मिला है। इनका इस्तेमाल बम बनाने में होता है।’

Share from here