breaking news

महेशतल्ला में महिला पर किया हमला, लूटे रुपए

बंगाल

महेशतल्ला मे एक महिला पर कुछ लोगों ने हमला कर उससे नकद रुपए और पहने हुए गहने लूट लिए है। महिला के सर पर हमला किया गया उसके सिर पर 30 से ज्यादा टांके लगे है। उसे एसएसकेएम में भर्ती किया गया है। बताया गया है कि जब वह अपने घर से निकल कर कही जा रही थी तब अचानक एक चार चक्का गाड़ी आ कर रुकी और उनके सिर पर हमला हुआ।

Share from here