Malda – ससुराल गए दामाद की मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस

बंगाल

Malda – मालदा जिले के मानिकचक ब्लॉक के नवादा गांव में सोमवार सुबह एक व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया।

Malda

मृतक की पहचान इंग्लिश बाजार ब्लॉक के साततारी काकमारी इलाके के निवासी अमित चौधरी (32) के रूप में हुई।

घटना के संबंध में बताया गया कि एनायतपुर के नवादा निवासी फेकु चौधरी की बेटी श्यामली चौधरी (22) की तीन साल पहले अमित चौधरी से शादी हुई थी।

दंपती का एक साल का बेटा भी है। शनिवार को अमित चौधरी कार्यक्रम में शामिल होने ससुराल आए थे। लेकिन सोमवार सुबह उनकी लाश ससुराल के घर के पास ही पाई गई।

अमित चौधरी के परिवार ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है। घटना की सूचना मिलते ही मानिकचक थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए मालदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि मामला हत्या का है या आत्महत्या का। घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है।

Share from here