breaking news

मालदा – कालियाचक में घर मे विस्फोट, 3 साल के बच्चे की मौत

बंगाल

मालदा के कालियाच के घर में धमाका हुआ है। विस्फोट में 3 साल के बच्चे की मौत हो गई। विस्फोट की तीव्रता से घर की चतबउड़ गई और दीवार का एक हिस्सा ढह गया।

 

विस्फोट कालियाचक के नयाग्राम के एक घर में सुबह हुआ। परिवार का दावा है कि खाना पकाने के दौरान गैस सिलेंडर में विस्फोट हो गया। विस्फोट कैसे हुआ पुलिस इसकी जांच कर रही है। मालदा के पुलिस उपाधीक्षक और कालियाचक थाने के आईसी के नेतृत्व में भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद था।

Share from here