Rameswaram Cafe Blast mamata banerjee

Mamata Banerjee की आज बैरकपुर और उलबेड़िया में सभा

बंगाल

Mamata Banerjee – चौथे दौर की वोटिंग से पहले आज मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 2 सभाएं करेंगी। पहली सभा बैरकपुर लोकसभा के आमडांगा में होगी।

Mamata Banerjee

सीएम यहां तृणमूल उम्मीद्वार पार्थ भौमिक के समर्थन में सभा करेंगी। उल्लेखनीय है यहाँ से अर्जुन सिंह की जगह पार्थ भौमिक को टिकट दी गई थी जिसके बाद अर्जुन भाजपा में शामिल हुए और यहां से भाजपा उम्मीद्वार है।

ममता बनर्जी दूसरी जनसभा उलुबेरिया लोकसभा में करेंगी। वह वहां तृणमूल प्रत्याशी साजदा अहमद के समर्थन में सभा करेंगी। 2009 से तृणमूल ने उलुबेरिया में लगातार जीत हासिल की है।

वही दूसरी ओर प्रधानमंत्री मोदी भी आज बैरकपुर लोकसभा क्षेत्र के भाटपारा में भाजपा उम्मीदवार अर्जुन के लिए प्रचार करेंगे।

Share from here