तीसरी बार राज्य की सीएम बनीं ममता बनर्जी ने मंत्रियों के प्रभार का बंटबारा कर दिया है। ममता बनर्जी ने खुद अपने पास गृह, स्वास्थ्य, भूमि और भूमि सुधार, सूचना-संस्कृति और उत्तर बंगाल का प्रभार रखा है।
जबकि पूर्व वित्त मंत्री अमित मित्रा को फिर से वित्त मंत्री का दायित्व दिया गया है, जबकि उद्योग विभाग का दायित्व पार्थ चटर्जी को दिया गया है और शिक्षा मंत्री का दायित्व ब्रात्य बसु को दिया गया है। पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी को खेल और युवा राज्य मंत्री का प्रभार दिया गया है।
शशि पांजा को नारी एवं शिशु कल्याण मंत्री, मलय घटक को आइन मंत्री, शोभन देव चट्टोपाध्याय को कृषि मंत्री, ज्योतिप्रिय मल्लिक को वनमंत्री, सुब्रत मुखर्जी को पंचायत मंत्री बनाया गया है।
सुजीत बोस को पहले की तरह दमकल विभाग का स्वतंत्र प्रभार दिया गया है, आईपीएस अधिकारी से राजनीति में आए और पहली बार मंत्री बने हुमायूं कबीर को तकनीकी शिक्षा व स्किल विभाग का प्रभार दिया गया है।
शुभेंदु अधिकारी के गढ़ पूर्व मिदनापुर के रामनगर से जीत कर आए अखिल गिरी को मत्स्य विभाग का मंत्री बनाया गया है।
