मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने वीर चीला राय की 18 लाख रुपये की लागत से 15 फीट की मूर्ति की घोषणा की। उन्होंने अनंत राय महाराज के साथ कूचबिहार में राज बोंगशी समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार इसे एक मील का पत्थर बनाएगी। साथ ही उनके नाम से सड़क भी होगी। सीएम ने कहा कि सरकार कूचबिहार को हेरिटेज जिला घोषित करने जा रही है।
