पश्चिम बंगाल – तृणमूल और भाजपा का आज शक्ति प्रदर्शन, पुरुलिया में मुख्यमंत्री तो नंदीग्राम में गरजेंगे सुवेन्दु

बंगाल

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच शक्ति प्रदर्शन की होड जारी  है। एक दिन पहले ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी के विधानसभा क्षेत्र नंदीग्राम में सभा की है। अब इसके जवाब में मंगलवार को शुभेंदु अधिकारी इसी इलाके के खेजूरी में जनसभा करने वाले हैं। 

इससे पहले  सोमवार को ही शुभेंदु ने दक्षिण कोलकाता में ममता बनर्जी के विधानसभा क्षेत्र में सभा की थी और घोषणा कर दी थी कि नंदीग्राम में  ममता बनर्जी को  नहीं हरा सके तो राजनीति छोड़ देंगे। 
देखने वाली बात होगी कि खेजुरी की सभा में कितनी भीड़ होती है। इस सभा को भारतीय जनता पार्टी के शक्ति प्रदर्शन के तौर पर देखा जा रहा है। 
नंदीग्राम में सोमवार को हुई ममता बनर्जी की सभा पर कटाक्ष करते हुए शुभेंदु ने कहा था कि ममता बनर्जी की सभा में इज्जत बचाने के लिए आसपास के सात जिलों से महज 30 हजार लोग लाए गए थे। लेकिन उनकी सभा में लाखों लोग उमड़ेंगे।
आज दोपहर 1:00 बजे से खेजूरी में शुभेंदु अधिकारी की जनसभा होनी है जिसमें केंद्रीय पर्यावरण राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो और सांसद लॉकेट चटर्जी भी मौजूद रहेंगे। अधिकारी की सभा के लिए पूरे जिले में भारतीय जनता पार्टी के बैनर पोस्टर और झंडे आदि पट पड़े हैं। यहां से वह नंदीग्राम में ममता तमाम आरोपों का जवाब देंगे। 
दूसरी तरफ आज  ही पुरुलिया में ममता की जनसभा है। एक तरफ जब दोपहर 1:00 बजे शुभेंदु अधिकारी खेजूरी में जनसभा को संबोधित करेंगे तो दूसरी ओर उसी समय पुरुलिया के दो नंबर ब्लॉक के ईंटमोड़ा ग्राम फुटबॉल मैदान में ममता बनर्जी भी जनसभा करेंगी। दोनों एक दूसरे पर जुबानी तीर छोड़ सकते हैं जिस पर सभी की निगाहें बनी हुई हैं।
Share from here