कोलकाता। अंतरराष्ट्रीय कृष्णभावनामृत संघ (इस्कॉन) की ओर से गुरुवार को आयोजित रथयात्रा कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शामिल हुईं। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने नदिया जिले के मायापुर और नवद्वीप क्षेत्र को पर्यटन के तौर पर विकसित करने में हर तरह से मदद की है। मायापुर और नवद्वीप एक-दूसरे से सटे हुए शहर हैं।
उन्होंने कहा कि मायापुर में सैकड़ों वर्षों से इस्कॉन मंदिर की ओर से भगवान कृष्ण की पूजा-अर्चना की जाती है। संस्था की बहुप्रतीक्षित मांग थी कि मायापुर-नवद्वीप क्षेत्र को तीर्थ के तौर पर विकसित किया जाए। वहां उनकी 700 एकड़ की जमीन भी थी, लेकिन पूर्ववर्ती राज्य सरकार वहां पर्यटन और तीर्थ के लिहाज से विकास के लिए अनुमति नहीं दे रही थी। मेरी सरकार ने इसे अनुमति दी है। अब वहां आने वाले तीर्थ यात्रियों और पर्यटकों के लिए हेलीपैड बन रहा है, गेस्ट हाउस बन रहा है।
मंच से संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री ममता ने भगवान जगन्नाथ का मंत्र भी पढ़ा और नारे भी लगाए। हालांकि धार्मिक नारे लगाते-लगाते मुख्यमंत्री ने ‘जय हिंद’ के साथ-साथ ‘जय बांग्ला’ का भी नारा लगाया। इसके बाद उन्होंने मंदिर में भगवान जगन्नाथ की पूजा-अर्चना की, आरती उतारी और रथ यात्रा शुरू के शुभारंभ के लिए रथ के डोरी की परिक्रमा भी की। इस दौरान तृणमूल कांग्रेस की सांसद नुसरत जहां भी मौजूद रहीं।
