Mamata Banerjee का राज्यपाल पर हमला, कहा – रास्ते मे मुलाकात कर लुंगी पर राजभवन नही जाऊंगी, राज्यपाल के पास बैठना भी पाप

बंगाल

Mamata Banerjee ने आज सप्तग्राम की सभा से राज्यपाल पर हमला बोला है। सीएम ने राज्यपाल पर लगे आरोपो पर बोलते हुए कहा कि माननीय राज्यपाल कह रहे हैं दीदीगिरी नहीं चलेगी। सीएम ने कहा न दीदिगिरी चलेगी न दादा गिरी।

Mamata Banerjee reacts to Bengal Governor molestation charges

सीएम ने कहा आप कब इस्तीफा देंगे? आप कौन होते हैं किसी महिला को टॉर्चर करने वाले? सीएम ने कहा कि एडिटेड वीडियो मीडिया को दिखाई गई।

सीएम ने कहा कि मेरे पास भी एडिटेड वीडियो है किसी मीडिया से मुझे मिला है। सीएम ने कहा कि मुझे एक पेन ड्राइव मिली।

सीएम ममता ने कहा, अगर मुझे राजभवन बुलाया जाएगा तो मैं नहीं जाऊंगी। रास्ते पर बुलाने से मैं रास्ते पर मिल लुंगी पर राजभवन नही जाऊंगी। उन्होने कहा कि जो सुना है उनके पास बैठना भी पाप है।

उल्लेखनीय है कि राज्यपाल पर राजभवन की एक अस्थाई महिला कर्मचारी ने छेड़छाड़ के आरोप लगाए थे। जिसके बाद राज्यपाल ने मीडिया को बुलाकर कुछ CCTV फुटेज दिखाया था।

Share