Mamata banerjee on Murshidabad Violence – रामनवमी जुलूस पर मुर्शिदाबाद पर सीएम ममता बनर्जी ने जवाब दिया है।
Mamata banerjee on Murshidabad Violence
सीएम ने कहा कि सब सोची समझी साजिश थी। उन्होंने कहा कि क्यों डीआईजी को रामनवमी से पहले हटा दिया गया।
उन्होंने सवाल किया कि क्या ये सब करने के लिए उन्हें हटाया गया। सीएम ने कहा कि मीडिया सुबह से संख्या लघु लोगों के बारे में अपप्रचार कर रही है।
उन्होंने कहा कि ओसी के सिर में भी चोट लगी है ये कोई नहीं बता रहा है। सीएम ने कहा कि अस्त्र शस्त्र लेकर जुलुस निकलने का अधिकार आपको किसने दिया।
हावड़ा में बीजेपी प्रार्थी शस्त्र लेकर जुलुस निकाल रहे थे सब देख रहे हैं। सीएम ने कहा कि ये सब जगह सेंसेटिव है हम भी बहुत मुश्किल से सँभालते हैं ऐसे में अचानक से डीआजी को हटाने के पीछे क्या कारण था।