नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के जन्मदिन पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट कर नेताजी जयंती के दिन राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने की मांग की। उन्होंने लिखा – हम फिर से केंद्र सरकार से अपील करते हैं कि नेताजी के जन्मदिन को राष्ट्रीय अवकाश घोषित किया जाए ताकि पूरा देश राष्ट्रीय नेता को श्रद्धांजलि दी जा सके और देशनायक दिवस को सबसे उपयुक्त तरीके से मनाया जा सके।
इससे पहले उन्होंने लिखा कि देशनायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर कोटि-कोटि नमन। एक राष्ट्रीय और वैश्विक प्रतीक, बंगाल से नेताजी का उदय भारतीय इतिहास में बेजोड़ है।
