यूपी में सपा की हो जीत, पंजाब में तृणमूल लड़ेगी लोकसभा चुनाव- यूपी दौरे से पहले बोलीं सीएम ममता बनर्जी

बंगाल

लखनऊ रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि मैं वाराणसी भी जाऊंगी और शिव मंदिर में दीया जलाऊंगी। मैं जानती हूं वाराणसी पीएम का लोकसभा क्षेत्र है, लेकिन कोई भी कहीं भी जाने के लिए स्वतंत्र हैं। 

 

ममता बनर्जी समाजवादी पार्टी के समर्थन में कल अखिलेश यादव के साथ एक संयुक्त वर्चुअल रैली करेंगी। उन्होंने सपा के खिलाफ लड़ने के लिए कांग्रेस पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस को कुछ नहीं मिलेगा लेकिन वे वोट बांटेंगे। हम सपा का समर्थन करेंगे’

 

उन्होंने आगे कहा कि मैं चाहती हूं, यूपी चुनाव में सपा की जीत हो। साथ ही उन्होंने कहा कि हम पंजाब में लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। 

Share from here