Mamata Banerjee Oxford – ऑक्सफोर्ड में भाषण के दौरान सीएम को दिखाए गए पोस्टर,आरजीकर को लेकर उठे सवाल..हंगामा

कोलकाता विदेश

Mamata Banerjee Oxford – पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के केलॉग कॉलेज में भाषण दिया।

Mamata Banerjee Oxford

वहां उन्हें छात्रों के आरजीकर से संबंधित सवालों का सामना करना पड़ा। साथ ही निवेश को लेकर भी सवाल उठाए गए।

जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि यह एक लंबित मामला है और केंद्र की एजेंसी जांच कर रही है। हालाँकि, छात्र इस उत्तर पर भी नहीं रुके। एक के बाद एक कई प्रश्न उठे।

इसपर मुख्यमंत्री ने कहा, “इसका राजनीतिकरण करने की कोशिश मत कीजिए।” इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने आलोचकों पर वामपंथी और अति वामपंथी होने का आरोप भी लगाया। उन्होंने एक वर्ग के साथ संक्षिप्त बहस भी की। उन्होंने आलोचकों को सांप्रदायिक कहा।

उपस्थित लोगो ने यह सवाल भी किया कि टाटा ने राज्य क्यों छोड़ा। कुछ लोगों ने ममता बनर्जी को ‘गो बैक’ के नारे भी लगाए।

सीएम ने कहा कि यह उनका स्वभाव है, वे बिल्कुल नहीं बदलते। मुख्यमंत्री ने बाकी दर्शकों से कहा, वहां 10-12 लोग हैं। उन्हें नज़रअंदाज़ करना बेहतर है।

सीएम ने इस दौरान एक पोस्टर भी दिखाया जिसमे ममता बनर्जी की फोटो है जिसमे वे चोटिल अवस्था मे लेटी हुई दिख रहीं है। यह फोटो सीपीएम शासन के समय की थी।

Mamata Banerjee Oxford – सीएम ने पोस्टर दिखाते हुए कहा कि ये आप है, जो अपने किया था, मेरी जान जा सकती थी।सीएम ने कहा कि ऐसा मत कीजिए इससे अच्छा है कि बंगाल में अपनी पार्टी को कहिए कि खुद मजबुत हो।

Share from here