Mamata Banerjee – सीएम ममता बनर्जी ने 9 सितंबर को नवान्न में प्रशासनिक बैठक बुलाई है। सूत्रों के मुताबिक, उस बैठक में कैबिनेट के सभी सदस्य, विशेष सचिव समेत सभी विभागों के सचिव मौजूद रहेंगे।
Mamata Banerjee
राज्य पुलिस डीजी राजीव कुमार, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर मनोज वर्मा, कोलकाता पुलिस कमिश्नर विनीत गोयल को मौजूद रहने को कहा गया है।
इन सबके अलावा सभी जिलों के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षकों को वर्चुअली उपस्थित रहने को कहा गया है।
उल्लेखनीय है कि आरजीकर की घटना के बाद से पुलिस-प्रशासन की भूमिका सवालों के घेरे में आ गई है। आम लोग न्याय की मांग को लेकर सड़कों पर उतर रहे हैं। विपक्ष भी दबाव बढ़ा रहा है इस बीच इस बैठक को विशेष रूप से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।