cm Mamata Banerjee

कृषक दिवस पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दी बधाई

बंगाल

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कृषक दिवस पर ट्वीट कर बधाई दी है। उन्होंने लिखा – कृषक दिवस पर मेरे सभी किसान भाइयों और बहनों को बधाई।
हम हर साल 14 मार्च को किसान दिवस के रूप में उन बहादुर ग्रामीणों की याद में मनाते हैं, जिन्हें 2007 में नंदीग्राम में पुलिस ने गोली मार दी थी। यह दिन देश और दुनिया भर के किसानों को समर्पित है। किसान हमारा गौरव हैं।

 

मुख्यमंत्री ने आगे लिखा हम कृषि उत्पादों के उत्पादन, संग्रह और विपणन तक किसानों की हर संभव मदद करते हैं। प्राकृतिक आपदाओं के कारण फसल को हुए नुकसान की स्थिति में वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। किसानों के लिए पेंशन की भी व्यवस्था की गई है। वर्तमान में, पश्चिम बंगाल देश में कृषि उत्पादों का प्रमुख उत्पादक है। इस राज्य में किसानों की आय लगभग तीन गुना हो गई है। मेरे सभी किसान भाइयों और बहनों को किसान दिवस की बधाई।

Share from here