42 की 42 सीटें चाहिए – ममता बनर्जी

कोलकाता

कोलकाता। सोमवार को कोलकाता के नजरुल मंच में पार्टी की कोर कमेटी की बैठक में राज्य की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दो टूक शब्दों में कहा कि पार्टी नेताओं को राज्य की सभी 42 सीटें चाहिए। साथ ही उन्होंने पार्टी से हर हाल में गुटबाजी खत्म करने और संगठन की प्रत्येक इकाई में समन्वय बनाने का भी निर्देश दिया।

बैठक में पार्टी के सदस्यों को‌ संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता भगवा पहनकर भी अपने पाप को नहीं धो सकते। आरोप लगाया कि भाजपा सांप्रदायिक सद्भाव को नष्ट कर रही है। ममता ने भाजपा नेताओं के तिलक लगाने और आरती करने पर भी कटाक्ष किया। उन्होंने पार्टी नेताओं से कहा कि तृणमूल कांग्रेस को आगामी लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल की सभी 42 लोकसभा सीटें जीतनी चाहिए।

ममता ने कहा कि जब मैं कह रही हूं कि हमें 42 में से 42 की आवश्यकता है, तो इसका मतलब है कि आपको इसे सच करके दिखाना होगा। लोकसभा चुनाव से पहले राज्य में कांग्रेस और माकपा के संभावित गठबंधन का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि आप दूसरी पार्टियों की चिंता मत कीजिए। कांग्रेस और वामपंथी पार्टियों को जो करना है, करने दीजिए। इस बार आप सभी को यह ध्यान रखना होगा कि राज्य की सभी 42 लोकसभा सीटें जीतनी हैं और इसे हर हाल में पूरा करने की जिम्मेदारी हम सभी की है।

Share from here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *