सीएम ममता बनर्जी के मंत्रिमंडल में फेरबदल के ऐलान के बाद से नये मंत्रियों को लेकर अटकलें तेज हो गई है। राज्य मंत्रिमंडल में बाबुल सुप्रियो, तापस रॉय, स्नेहाशीष चक्रवर्ती, पार्थ भौमिक और उदयन गुहा के नए मंत्री होने की संभावना है।
मुख्यमंत्री ने आज ही घोषणा की कि बुधवार को फेरबदल होगा जिसमे चार-पांच नए चेहरों को शामिल किया जाएगा, जबकि अन्य चार-पांच लोगों को पार्टी संगठन के काम में लगाया जाएगा।
वहीं, तृणमूल के सूत्रों के मुताबिक, शिक्षा राज्य मंत्री परेश अधिकारी को कैबिनेट से हटाया जा सकता है। मंत्रालय से हटाये जाने वालों में कैबिनेट के अहम सदस्य मलय घटक का भी नाम सामने आ रहा है। सौमेन महापात्र को जिला का दायित्व देने से माना जा रहा है कि उनकी मंत्री पद से छुट्टी हो सकती है।