sunlight news

प्रत्येक दुर्गा पूजा कमेटी को 25 हजार देगी ममता सरकार

कोलकाता

कोलकाता। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रत्येक दुर्गा पूजा कमेटी को 25 हजार रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है।

शुक्रवार को कोलकाता के नेताजी इनडोर स्टेडियम में पूजा आयोजकों और पुलिस के साथ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने यह घोषणा की।

बिजली बिल में भी 25 फीसदी की छूट

उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा कमेटियों को इस बार बिजली बिल में भी 25 फीसदी की छूट दी जाएगी। दमकल का टैक्स नहीं लगेगा, नगर निगम को भी टैक्स नहीं देना होगा, पुलिस भी तमाम योजनाओं का विज्ञापन देगी और राज्य सरकार के विज्ञापन भी लगाए जाएंगे जिससे पूजा कमेटियों को और अधिक धन लाभ होगा।

पिछले साल दिए थे 10000 रूपए

पिछले साल राज्य सरकार ने दुर्गा पूजा कमेटियों को 10 हजार की आर्थिक मदद देने की घोषणा की थी जिस पर खूब बवाल हुआ था। मामला सुप्रीम कोर्ट तक चला गया था जिसमें दावा किया गया था कि आर्थिक कोष का इस्तेमाल सामुदायिक त्योहारों को बढ़ावा देने के लिए नहीं किया जा सकता।

हालांकि न्यायालय में राज्य सरकार ने अपना पक्ष रखते हुए कहा था कि ये रुपये पूजा करने के लिए नहीं बल्कि राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी ‘सेफ ड्राइव सेव लाइफ’ परियोजना के प्रचार प्रसार के लिए दिया गया है। उसके बाद कोर्ट ने इस मामले में हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया था।

अब इस बार राज्य सरकार ने सीधे 15000 रुपये बढ़ाकर प्रत्येक दुर्गा पूजा कमेटी को 25 हजार की आर्थिक मदद की घोषणा कर दी है। राज्य में लगभग 28 हजार दुर्गा पूजा कमेटियां हैं जिन्हें यह अनुदान दिया जाएगा। इसमें 70 करोड़ रुपये की धनराशि खर्च होगी।

मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की कि जो दुर्गा पूजा कमेटियां महिलाओं द्वारा संचालित हैं उन्हें बंगाल पुलिस द्वारा अलग से 5000 रुपये की अतिरिक्त राशि भी दी जाएगी। इसके साथ ही ममता बनर्जी ने दुर्गा पूजा कमेटियों को कहा कि वे किसी भी तरह का आयकर ना दें।

दरअसल कुछ दुर्गा पूजा कमेटियों से कुछ दस्तावेज के लिए पिछले साल आयकर का नोटिस गया था जिसे लेकर ममता ने खूब हंगामा किया था। अब इसी का जिक्र करते हुए शुक्रवार को उन्होंने कहा कि दुर्गापूजा टैक्स फ्री है।

ममता ने बताया कि आठ, नौ और 10 अक्टूबर को विसर्जन किया जाएगा तथा 11 अक्टूबर को हर साल की तरह इस बार भी रेड रोड पर बेहतरीन मूर्तियों, थीम, पंडाल आदि का कार्निवल होगा। जिन पूजा कमेटियों को इसके लिए चुना जाएगा वे 11 अक्टूबर तक अपनी प्रतिमा को रख सकेंगी।

Share from here