ममता ने मांगा एयरस्ट्राइक का सबूत, पीएम मोदी से पूछा- कितने आतंकी मारे?

देश

नई दिल्ली। पुलवामा हमले और एयर स्ट्राइक के बाद भारतीय पायलट अभिनंदन की वतन वापसी के बीच अब सियासत का ड्रामा शुरू हो चुका है। आज जहां तीनों सेनाओं की प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान जहां बालकोट ऑपरेशन के सफल होने के दावा किया गया, वहीं पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने सरकार से एयरस्ट्राइक के सबूत मांगे हैं।

ममता बनर्जी ने कहा है कि पाकिस्तान पर एयरस्ट्राइक के बाद पीएम ने कोई सर्वदलीय बैठक नहीं बुलाई। उन्होंने यह कहते हुए सरकार से ऑपरेशन की जानकारी साझा करने के लिए कहा है।

बता दें कि सेनाओं द्वारा गुरुवार को कहा गया कि हमारे पास बालाकोट को लेकर सबूत है। यह सरकार के ऊपर है कि वह कब और कैसे इसे जारी करती है। जिस पर ममता ने यह सवाल उठाया है।

गौरतलब है कि मसूद अजहर के आतंकी संगठन की इस करतूत का जवाब देने के लिए 26 फरवरी की देर रात भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तानी की सीमा में घुसकर आसमान से जैशे के आतंकी कैंपों को निशाना बनाया था। इस एयरस्ट्राइक ने पाकिस्तान में हलचल मचा दी और देश में तमाम राजनीतिक दलों ने भारतीय वायुसेना के पराक्रम को सलाम किया।

Share from here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *