sunlight news

श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि मनाएगी ममता सरकार

कोलकाता

कोलकाता। भारतीय जनता पार्टी के पूर्ववर्ती संगठन भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार भी मनाएगी। राज्य के ऊर्जा मंत्री शोभन देव चटर्जी केवड़ातला श्मशान घाट में स्थापित डॉ. मुखर्जी की प्रतिमा पर रविवार को माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि देंगे।

सत्तारूढ़ तृलमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी लंबे समय से डॉ. मुखर्जी से दूरी बनाई हुई थीं, लेकिन पिछले साल से राज्य सरकार ने उनकी जयंती और पुण्यतिथि मनाने की शुरुआत की है। पिछले साल भी राज्य सरकार की ओर से उनकी पुण्यतिथि मनाई गई थी। तब तृणमूल प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें एक महान देशभक्त और दार्शनिक बताया था। इस बार उनकी 66वीं पुण्यतिथि है।

उल्लेखनीय है कि उस समय संविधान के अनुच्छेद 370 में यह प्रावधान था कि कोई भी व्यक्ति भारत सरकार से परमिट लिये बिना जम्मू-कश्मीर की सीमा में प्रवेश नहीं कर सकता। डॉ. मुखर्जी इस प्रावधान के खिलाफ थे। डॉ. मुखर्जी ने पूरे भारतवर्ष में इस परमिट व्यवस्था के खिलाफ आंदोलन खड़ा किया। बिना परमिट लिये जम्मू-कश्मीर की सीमा में प्रवेश के दौरान 11 मई 1953 को प्रदेश पुलिस ने उनको गिरफ्तार किया। 23 जून 1953 को जम्मू-कश्मीर की जेल में उनकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। उनका निधन आज भी रहस्य है।

Share from here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *