snake venom

डेढ़ किलो सर्प विष के साथ तस्कर गिरफ्तार

बंगाल

पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (‍बीएसएफ) के जवानों ने 1.592 किलो सर्प विष के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसका नाम मोहम्मद इस्माइल (‍32 साल) है। सोमवार शाम बीएसएफ के दक्षिण बंगाल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अयोध्या कर्मकार ने इस बारे में जानकारी दी है।

उन्होंने बताया कि रविवार शाम बीएसएफ को सांप के जहर की तस्करी के बारे में सूचना मिलने के बाद मालदा जिले के अंतर्गत गजोल टोल टैक्स के पास कॉलेज मोड़ के सामान्य क्षेत्र में ले जाई जा रही थी। यह सूचना वन विभाग, कालियाचक के साथ साझा की गई। जिसके बाद गजोल टोल टैक्स, कॉलेज मोड़ और उसके आस-पास के क्षेत्र में बीएसएफ तथा वन विभाग के साथ एक संयुक्त विशेष अभियान चलाया।

रात के समय ऑपरेशन पार्टी ने एक संदिग्ध व्यक्ति को नायलॉन बैग के साथ गिरफ्तार किया। बैग की तलाशी लेने पर एक ग्लास जार में भरे सांप का जहर बरामद किया गया। प्रारंभिक पूछताछ पर, उसने अपनी पहचान मोहम्मद इस्माइल (32 वर्ष) के रूप में दिया है वह मालदा जिले के पाकुरिया थाना अंतर्गत उत्तर महाराजपुर गांव का रहने वाला है।

गिरफ्तार व्यक्ति और जब्त की गई वस्तु को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए वन रेंज कालियाचक और मोबाइल रेंज मालदा को सौंप दिया गया है।

Share from here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *