breaking news

दूसरे हुगली ब्रिज से युवक ने लगाई छलांग

कोलकाता

दूसरे हुगली ब्रिज से कूदकर एक युवक ने आत्महत्या करने की कोशिश की। विद्यासागर पुल से शनिवार सुबह 25 वर्षीय युवक ने छलांग लगा दी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक वह पेशे से वकील है। उसकी तलाश में रेस्क्यू कार्य शुरू कर दिया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार मोहम्मद आरिफ अंसारी नाम का युवक शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे के करीब विद्यासागर पुल पर बाइक रोक दी। इसके बाद वह पुल के किनारे पर जाकर कुछ देर रेलिंग पर लटका रहा। युवक को इस हालत में देख प्रत्यक्षदर्शियों ने उसे रोकने का प्रयास किया। सूचना मिलने पर हेस्टिंग्स थाने की पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस ने युवक को समझाने का प्रयास किया। लेकिन उसमें पुलिसकर्मियों को नाकाम होना पड़ा। पुलिस से बातचीत के दौरान युवक अचानक पुल से गंगा में कूद गया। युवक अपनी पत्नी और बच्चों के साथ कोलकाता के कांकुरगाछी इलाके में रहता है। पुलिस को शुरू में लग रहा है कि पारिवारिक कलह के चलते युवक ने इस तरह की हरकत की है।

Share from here