केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह चार दिनों के Manipur दौरे पर हैं। गुरुवार को उन्होंने कहा कि मणिपुर हिंसा की जांच न्यायिक आयोग करेगा। आयोग की अगुवाई हाई कोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस करेंगे। इसके अलावा हिंसा से जुड़ी छह मामले की जांच सीबीआई करेगी। वहीं, हिंसा में जान गंवाने वाले लोगों के पीड़ित परिवार को सरकार की ओर से 10-10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
Manipur दौरे के आखिरी दिन इंफाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस
मणिपुर दौरे के आखिरी दिन इंफाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए शाह ने कहा कि गलतफहमी की वजह से हिंसा हुई है। राज्य विकास के रास्ते पर चल पड़ा था। पिछले छह साल में विकास के बहुत काम भी हुए हैं। जब से मणिपुर में बीजेपी में सरकार आई है, हिंसा मुक्त का ओर बढ़ रहा है। 29 अप्रैल को मणिपुर हाईकोर्ट के एक जल्दबाजी भरे फैसले के कारण यहां पर जातीय हिंसा और दो ग्रुप के बीच में हिंसा की शुरुआत हुई। मेरी अपील है कि जिन लोगों के पास हथियार हैं वो उसे सरेंडर कर दें। कल से पुलिस पूरे मणिपुर में कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाएगी।