breaking news

Manoj Verma बने कोलकाता पुलिस के नए कमिश्नर, विनीत गोयल एडीजी, एसटीएफ

कोलकाता

Manoj Verma को कोलकाता का नया पुलिस कमिश्नर बनाया गया है। मनोज वर्मा राज्य पुलिस के एडीजी (कानून व्यवस्था) के पद पर तैनात थे।

Manoj Verma

विनीत गोयल को एडीजी (एसटीएफ) के रूप में तैनात किया गया है। इसके अलावा कलकत्ता और राज्य पुलिस के कई पदों पर तबादले किये गये हैं।

गृह सचिव की तरफ से जारी अधिसूचना के मुताबिक आईपीएस जावेद शमीम को एडीजी कानून व्यवस्था नियुक्त किया गया है।

आईपीएस त्रिपुरारी अथर्व को आर्थिक अपराध निदेशालय का निदेशक नियुक्त किया गया है। अभिषेक गुप्ता को ईएफआर सेकेंड बटालियन का कमांडिंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है।

दीपक सरकार को उत्तरी मंडल कोलकाता का उपायुक्त नियुक्त किया गया है। वे पहले डीसी ईस्ट सिलीगुड़ी पिसी पद पर थे।

Share from here