सनलाइट, कोलकाता। बसंत पंचमी के अवसर पर राजस्थान ब्राह्मण संघ द्वारा एक अभियान की शुरुआत की गई। वर्तमान में ब्राह्मण समाज में वैवाहिक सम्बन्धों हेतु आ रही भारी कठिनाइयों को दृष्टिगत रखते हुए ब्राह्मणों में आपस में वैवाहिक संबंधों हेतु और अधिक वातावरण बनाने की जरुरत को ध्यान में रखकर संचार क्रांति युग के साथ चलते हुए राजस्थान ब्राह्मण संघ ने एक विवाह संबंधी वेबसाइट बनाने का निर्णय लिया, जिसके माध्यम से समाज की सभी शाखाओं के मध्य रोटी बेटी का संबंध जोड़ने और योग्य वर वधु के तलाश की जरुरत को पूर्ण करने में सहयोग करने में सहभागिता निभा सके।
राजस्थान ब्राह्मण संघ के सचिव राजकुमार व्यास ने बताया कि हमारा प्रयास रहेगा कि हमारे आराध्य देव भगवान परशुराम की जयंती के दिन अर्थात अक्षय तृतीया के दिवस पर बेबसाइट का लोकार्पण कर समाज को समर्पित करे।
इस प्रकल्प हेतु संस्था के कार्यकर्ता एवम आर्ष भारती के संपादक मंडल के सदस्य *मनोज काकड़ा* को संयोजक का दायित्व दिया है। लोगों से इस बेबसाइट के सुंदर एवम समाजोपयोगी निर्माण हेतु विचार भी मांगे गए हैं जिससे समाज हितार्थ इस संकल्प को पूर्ण करने में सफल हो सके।
