कोरोना के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए बैंकशाल कोर्ट परिसर में मास्क वितरण किया गया। आयकर अधिवक्ता रणजीत मूंधड़ा द्वारा आमजनों को जागरूक करने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर रणजीत मूंधड़ा ने वरिष्ठ अधिवक्ता तथा पश्चिम बंगाल भाजपा लीगल विभाग के सह संयोजक अजित मिश्रा सहित अन्य को गाय के गोबर से बना गमला भेंट किया।
रणजीत ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए यह गमला भेंट किया गया है। अधिवक्ता अजित मिश्रा ने गाय के गोबर से बने गमले भेंट करने की सराहना करते हुए कहा कि ग्लोबल वार्मिंग जैसे दौर में इस प्रकार की पर्यावरण हितेषी वस्तुएं भेंट करने की परम्परा निभाना प्रशंसनीय है।
उन्होंने कहा कि मैं ऐसी वस्तुओं के निर्माताओं तथा उपयोगकर्ताओं दोनों का ही अभिनंदन करता हूँ। इस दौरान दिव्या शर्मा, दीपक गुप्ता, अभिषेक आचार्य, दीपक शर्मा, पंकज झा, पूर्णेन्दु माइती सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित थे।