sunlight news

प्लास्टिक चेयर कारखाने में लगी आग

कोलकाता

कोलकाता। सोमवार दोपहर उत्तर 24 परगना जिले के सोदपुर घोला इलाके में प्लास्टिक चेयर कारखाने में आग लग गई। आग की भयावहता इतनी भयानक थी कि कारखाने में रखे हुए प्लास्टिक, रासायनिक ज्वलनशील पदार्थ के जलने की वजह से आग तेजी से फैल गई। इस घटना के बाद कारखाने में कार्यरत श्रमिकों के बीच अफरा-तफरी मच गई। सभी श्रमिकों को बाहर निकाला गया। घटना की सूचना दमकल विभाग को दी गई। सूचना पाकर घटनास्थल पर 25 इंजन पहुंचे। करीबन दो घन्टे के बाद दमकल कर्मियों एवं स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया।

सूत्रों के अनुसार आग फैलने के कारण तीन श्रमिक रह गए थे जो दमकल कर्मियों की मदद से बाहर निकाले गए। इस घटना से इलाके में आतंक का माहौल बन गया। घटना की सूचना पाकर घटनास्थल पर घोला थाना की पुलिस पहुंची। पुलिस ने घटना का जायजा लिया। आग किस वजह से लगी इसका पता नहीं चल पाया है। दमकलकर्मी मामले की जांच में जुटे हुए हैं।

Share from here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *