Election Result

Mathabhanga में केंद्रीय बल के जवान की अस्वाभाविक मौत

बंगाल

Mathabhanga – आज लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान शुरू हो गया है। इसी दौरान केंद्रीय बल के एक जवान की माथाभांगा में अस्वाभाविक मौत हो गई है।

Mathabhanga

खबरों के मुताबिक, मृत जवान की पहचान नीलेश कुमार नीलू के रूप में हुई है। उसकी उम्र 42 साल है। वह बिहार का रहने वाला है।

नीलेश कुमार मतदान केंद्र पर बीमार पड़ गये। अचानक जवान के नाक और मुंह से खून बहने लगा। बाद में सिर में माथाभांगा अस्पताल ले जाया गया।

अस्पताल ले जाने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने कहा कि उसके शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

Share from here