breaking news

Maya Saha ED – ईडी ने माया साहा को आज किया तलब

बंगाल

Maya Saha ED – बरयान विधायक जीवनकृष्ण साहा को भर्ती भ्रष्टाचार मामले में ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है।

Maya Saha ED

इस मामले में जीवन कृष्ण की बुआ के यहाँ भी ईडी ने छापेमारी की थी। जीवनकृष्ण की बुआ को आज यानि गुरुवार को सीजीओ काम्प्लेक्स में तलब किया गया है।

बताया जा रहा है कि ईडी ने उन्हें भर्ती भ्रष्टाचार मामले में पूछताछ के लिए तलब किया है। वे अपने घर से निकल चुकीं है।

कुछ दिन पहले, जीवनकृष्ण के पिता विश्वनाथ साहा ने भी सैंथिया से तृणमूल पार्षद माया साहा पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे।

Share from here