पंजाब कांग्रेस की रार: पार्टी ने बुलाई सभी विधायकों की बैठक, कैप्टन की मुश्किलें बढ़ीं

अन्य

पंजाब की राजनीति के लिए शनिवार का दिन अहम साबित हो सकता है। कांग्रेस ने अपने विधायक दल की बैठक बुलाई है और माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पर बड़ा फैसला हो सकता है।

 

बैठक में पार्टी के पंजाब प्रभारी हरीश रावत भी मौजूद रहेंगे। बैठक की जानकारी खुद हरीश रावत ने दी। उन्होंने ट्वीट किया, एआईसीसी के निर्देश पर पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में विधायक दल की बैठक शनिवार शाम पांंच बजे बुलाई गई है। पंजाब के सभी कांग्रेस विधायकों से अनुरोध है कि कृपया इस बैठक में भाग लें। बड़ी संख्या में कांग्रेस विधायकों ने एआईसीसी से तुरंत यह बैठक बुलाने का अनुरोध किया गया है।

 

दरअसल, पंजाब में कैप्टन अमरिंदर के खिलाफ बगावती सुर एक बार फिर तेज हो गए हैं। यहां 40 विधायकों ने पार्टी आलाकमान को पत्र लिखा है।

 

विधायकों ने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को लिखे पत्र में दो केंद्रीय पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में जल्द से जल्द विधायक दल की बैठक बुलाने की मांग की है।

Share from here