MHA Issues Advisory for Hanuman Jayanti – अलर्ट मोड में केंद्रीय गृह मंत्रालय, हनुमान जयंती को लेकर एडवाइजरी जारी

देश

रामनवमी पर हुई हिंसा को लेकर अलर्ट मोड में आते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने हनुमान जयंती को लेकर एक एडवाइजरी (MHA Issues Advisory for Hanuman Jayanti ) जारी की है। इस एडवाइजरी में गृह मंत्रालय ने हनुमान जयंती की तैयारियों को लेकर सभी राज्य सरकारों को सतर्क रहने को कहा है।

MHA Issues Advisory for Hanuman Jayanti

मंत्रालय की तरफ से कहा गया कि सरकारों को कानून और व्यवस्था बनाए रखने, त्योहार का शांतिपूर्ण पालन करने और समाज में सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने वाले किसी भी कारक की निगरानी सुनिश्चित करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। गौरतलब है कि हनुमान जयंती को लेकर आज कलकत्ता हाई कोर्ट ने भी पश्चिम बंगाल सरकार को निर्देश जारी किए हैं।

Share from here