लोकसभा वोट से पहले मिथुन चक्रवर्ती एक बार फिर बंगाल की राजनीति में सक्रिय होने के लिए कोलकाता पहुंच गए हैं। प्रदेश अध्यक्ष सुकान्त मजूमदार ने कहा कि स्वास्थ्य ठीक रहा तो वह प्रदेश भाजपा कार्यालय जाएंगे। 2021 के विधानसभा चुनाव से पहले मिथुन चक्रवर्ती बीजेपी में शामिल हो गए थे। उन्होंने अलग-अलग जगहों पर बीजेपी के लिए प्रचार भी किया था।
