Mobile – गुप्त सूत्रों से मिली सूचना के बाद बहरमपुर थाने की पुलिस ने सियालमारा इलाके में कांडी से बहरामपुर जा रही एक सरकारी बस पर छापा मारा।
Mobile
छापेमारी में दो युवकों के पास से 110 चोरी के मोबाइल फोन बरामद किए। घटना में दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
गिरफ्तार किए गए लोगों के नाम अब्दुल गफ्फार और हतिकुल इस्लाम हैं। दोनों मालदा जिले के कालियाचक के रहने वाले हैं।
बहरामपुर थाने की पुलिस ने मोबाइल फोन उनके असली मालिकों तक पहुँचाने की व्यवस्था करने के साथ ही पूरे मामले की जाँच शुरू कर दी है।