Mock Drill – पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत कुछ बड़ा करने की तयारी में है। हमले के बाद से ही केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ एक के बाद एक कई पाबंदियां लगा दी हैं।
Mock Drill
ऐसे कयास लगाए जाने लगे हैं कि अभी कुछ बड़ा होने वाला है। इस बीच संभावित ‘जंग’ को देखते हुए कल देशभर में मॉक ड्रिल कराया जाएगा।
पाकिस्तान के खिलाफ कड़े एक्शन से पहले कल बुधवार को देशभर के 244 जिलों में मॉक ड्रिल कराई जाएगी। इससे पहले 1971 में इस तरह की मॉक ड्रिल कराई गई थी।
मॉक ड्रिल के दौरान इन जिलों में ब्लैकआउट रहेगा। इस दौरान सभी घरों, ऑफिसों और सार्वजनिक स्थानों की लाइटें बंद कर दी जाएंगी। यही नहीं तेज आवाज में सायरन भी बजेंगे। ड्रिल के दौरान नागरिकों को बचने की दी ट्रेनिंग जाएगी।
