जम्मू कश्मीर – आज से चार दिवसीय दौरे पर होंगे RSS प्रमुख मोहन भागवत, अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद पहला दौरा

जम्मू कश्मीर

अनुच्छेद 370 व 35ए की समाप्ति के बाद पहली बार राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत आज चार दिवसीय दौरे पर जम्मू पहुंचेंगे। प्रांत संघ मुख्यालय केशव भवन में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। पहचान पत्र देखने व सुरक्षा जांच के बाद ही संघ मुख्यालय में स्वयंसेवको को भी जाने दिया जा रहा है।

 

आरएसएस प्रमुख संघ की जम्मू-कश्मीर इकाई के साथ कई आंतरिक संगठनात्मक बैठकों की अध्यक्षता भी करेंगे। वहीं 2 अक्टूबर को वह जम्मू विश्वविद्यालय के जनरल जोरावर सिंह सभागार में एक सेमिनार को संबोधित करेंगे।

 

तीन अक्टूबर को सर संघचालक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जम्मू-कश्मीर के आरएसएस पदाधिकारियों एवं स्वयंसेवकों को संबोधित करेंगे। उनका राज्य के प्रचारकों के साथ बैठक का कार्यक्रम भी है। 

Share from here