Mohan Bhagwat Kolkata Visit

Mohan Bhagwat on Manipur – सरकार को पता हो या न हो, पर हमें चिंता है – मणिपुर पर बोले मोहन भागवत

अन्य

Mohan Bhagwat on Manipur – आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत गुरुवार को मणिपुर की राजधानी इम्फाल पहुंचे।

Mohan Bhagwat on Manipur

उनका यह मई 2023 में राज्य में जातीय हिंसा भड़कने के बाद पहला दौरा है। वे 3 दिवसीय के दौरे पर है।

यहां एक सभा के दौरान मोहन भागवत ने कहा कि मणिपुर में सरकार अवश्य होनी चाहिए और सरकार बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

भागवत ने यहां एक सवाल का जवाब देते हुए कहा, ‘‘सरकार और पार्टियों के मामलों में मैं बहुत हस्तक्षेप नहीं करता, लेकिन मणिपुर में सरकार अवश्य होनी चाहिए और मेरी जानकारी के अनुसार, इसके लिए प्रयास किये जा रहे हैं।’

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा, ‘‘विनाश होने में दो मिनट का समय लगता है, लेकिन निर्माण में सालों लगते हैं और इन कठिन परिस्थितियों में भी, मणिपुर के लोगों को अलग-अलग आधारों पर बिखरने से बचाने के लिए निरंतर प्रयास किये गये।

हम निश्चित रूप से सभी को साथ लेकर चलेंगे। किसी की पहचान आदि को नुकसान पहुंचाए बिना, भौतिक मामलों में शांति जल्द स्थापित हो जायेगी, लेकिन आंतरिक शांति आने में कुछ समय लगेगा। हमें इसका ज्ञान है।’’ 

Mohan Bhagwat on Manipur – मणिपुर के जातीय तनाव पर मोहन भागवत ने कहा है कि संघ इसमें जितना कर सकता है, वो सब करेगा और कर रहा है, किया है पिछले तीन साल में…

उन्होंने कहा कि सरकार को मालूम हो या न हो। पर हम चिंतित हैं। हमें भारत के प्रत्येक हिस्से की फिक्र है।

Share from here