burrabazar 10 lakh recovered

बड़ाबाजार में 10लाख नकद के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

कोलकाता

कोलकाता। चुनाव की तारीखों की घोषणा होने के बाद से हवाला कारोबार और गैरकानूनी तरीके से नकदी के लेनदेन पर पैनी नजर रख रही कोलकाता पुलिस ने एक बार फिर बड़ाबाजार इलाके से 10 लाख रुपये की नकदी के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उसका नाम सद्दाम अहमद सिद्धकी (‍30) है। वह मूल रूप से दक्षिण 24 परगना जिले के रविंद्रनगर थाना अंतर्गत बड़ाजाला मखालहटी का रहने वाला है। उसे गुरुवार रात बड़ाबाजार थाना इलाके के रविंद्र सरणी से गिरफ्तार किया गया है।

इस बारे में कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त (‍अपराध) प्रवीण त्रिपाठी ने जानकारी दी। कोलकाता पुलिस की टीम को बड़ाबाजार में इस तरह के लेनदेन जानकारी मिली थी। इसके बाद पुलिस ने रविंद्र सरणी के पास सद्दाम अहमद सिद्धकी को एक हैंड बैग के साथ देख। उसकी गतिविधियां संदिग्ध लगने पर उसे रोक कर बैग की तलाशी ली गई तो उसमें से ₹10 लाख रुपये नकद बरामद किए गए। इससे संबंधित कोई भी वैध दस्तावेज उसके पास नहीं था जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसके खिलाफ सीआरपीसी की धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है।

उल्लेखनीय है कि गत 28 मार्च को बड़ाबाजार इलाके के ब्रेबर्न रोड में स्थित गणेश मार्केट के पास से प्रमोद कुमार शर्मा (52) को 35 लाख रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया था। इसके पहले गत 18 मार्च को कोलकाता पुलिस की खुफिया टीम ने 60 लाख रुपये के साथ दिनेश लोहिया (‍40) नामक युवक को गिरफ्तार किया। 13 मार्च को कोलकाता पुलिस की टीम ने बड़ाबाजार थाना इलाके के 193/2 एमजी रोड से 30 लाख रुपये के साथ सुनील शर्मा (‍46) नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। इसी तरह से गत 09 मार्च को धर्मतल्ला के न्यू मार्केट इलाके से पुलिस ने 87 लाख₹50 हजार रुपये के साथ मोहम्मद वसीम खान (‍26) नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था।

Share from here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *