विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने मंकीपॉक्स को भी वैश्विक स्वास्थ आपातकाल घोषित कर दिया है। डब्ल्यूएचओ द्वारा जारी किया गया ये उच्चतम स्तर का अलर्ट है। डब्ल्यूएचओ के मुताबिक यह वायरस दुनिया के 75 से अधिक देशों में फैल चुका है। अब तक 16 हजार केस पाए जा चुके हैं और 5 लोगों की इससे मौत हो गई है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, मंकीपॉक्स जानवरों से मनुष्यों में फैलने वाला वायरस है, इससे संक्रमित होने पर चेचक के रोगियों जैसे लक्षण पाए जाते हैं।