गुजरात – महाराष्ट्र में भारी बारिश से आफत, अलर्ट जारी

गुजरात मध्य प्रदेश महाराष्ट्र

देश में मॉनसून के बाद से ही विभिन्न राज्यों में बारिश आफत लेकर आई है। महाराष्ट्र, गुजरात और मध्य प्रदेश में भारी बारिश ने तबाही मचा दी है। लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं, जबकि रिहायशी इलाकों में भी बारिश का पानी भर गया है। गुजरात में भारी बारिश से मची तबाही के बीच अब तक 69 लोगों की जान चली गई है।

महाराष्ट्र में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने सामान्य जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। अलग-अलग शहरों में फंसे हजारों लोगों को निकालने के लिए बचाव दल तैनात किए गए हैं। वहीं वर्धा में कच्चा बना बांध टूट गया है, जिससे तीन गांवों में पानी भर गया है। 

मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश के भोपाल, इंदौर, जबलपुर समेत 33 जिलों में आगामी 3 दिनों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश का दौर रुक-रुक कर जारी है। 

Share