भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी (MPC) की हर दो महीने में होने वाली तीन दिवसीय समीक्षा खत्म हो गई है। रिजर्व बैंक ने नीतिगत दरों में कोई बदीाव नहीं किया है।
RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि मॉनिटर पॉलिसी ने एकमत से यह तय किया कि ब्याज दरों में कोई बदलाव न किया जाए।
रेपो रेट 4 पर्सेंट और रिवर्स रेपो रेट 3.35 पर्सेंट पर बरकरार रखा गया है। इसके अलावा अन्य दरों में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसका मतलब यह है कि लोगों के लोन ईएमआई पर भी कोई असर नहीं पड़ेगा और वे यथावत रहेंगी।
